कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडिया ~ Top Low Investment Businesses in India

1. Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप आजकल हर व्यक्ति Smart Phones का Use कर रहा है और जब से  Jio  आया है इनकी खरीदारी बहुत ही तेज हो ...


1. Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप

आजकल हर व्यक्ति Smart Phones का Use कर रहा है और जब से Jio आया है इनकी खरीदारी बहुत ही तेज हो गई है| जिससे यह कहाँ जा सकता है की आने वाले भविष्य में Mobiles Phone के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी| इस हिस्साब से देखा जाए तो एक Mobile Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा, इसके लिए आपको बहुत अधिक Capital की जरुरत नहीं पड़ेगी| बस एक छोटी सी दूकान से आप इसकी शुरुवात कर सकते है और कुछ अच्छे Smart Phone जो अभी काफी पसंद किए जा रहे जैसे – Red mi है इसके लगभग सारे Phones आपको बहुत ही कम Price पर अपने Budget में मिल जाएँगे और इनकी Performance उतनी ही बेहतर होती है| इसके आलावा आप और भी कई Phones है जिसे आप अपनी Shop में रख सकते है|
पहले आपको छोटी दुकान से ही शुरुवात करनी है, उसके बाद जैसे-जैसे Income बढे वैसे-वैसे आप Shop को भी बढ़ा पाएँगे| आपको करना बस इतना है की Mobile Shop खोलने के 5 से 6 महीनो तक या उससे भी कुछ अधिक समय तक जो भी Income हो उसे वापस उसी Shop पर खर्च करके उसे Grow करवाना है| यकीन मानिए यह एक बहुत ही Simple Rule है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी Business को आगे बढ़ा सकते है|

2. Grocery Shop Business– किराना की दुकान

Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही एक अच्छे Small Business Ideas में गिना जाता रहा है| सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी Special Talent की जरुरत नहीं है| जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां दुकान लगाना एक अच्छा विकल्प है, क्योकि वंहा Competition ना होने के कारण आपके Business के Successful होने के Chance काफी ज्यादा बढ़ जाते है| साथ ही उस Shop से होने वाले Profit को उसी Shop पर खर्च करे तो यह और भी अच्छा होगा, इसके आलावा आप कई और सुविधाए दे सकते है| जैसे – Home Delivery करना किसी अन्य किराना की दुकान से 2 या 4 रुपये कम पर माल/वस्तुए देना आदि| यह वाकई छोटी चीजे है पर इसका असर काफी बढ़ा होता है, इसकी मदद से आपका किराना Shop और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा|

3. Blogging Business – ब्लॉगिंग

Blogging भी एक Low Investment Business है| अगर आप अच्छा लिखते हैं या आपकी जानकारिया Share में रूचि है और आपको Computer और Internet का ज्ञान है तो आपको Blogging के Field में इसके लिए अपार संभावनाएं मिल जाएंगी| यह Business आप केवल 1500 से 2000 रुपये की छोटी सी पूंजी लगाकर Start कर सकते है| मानता हूँ की इसकी शुरुआत धीमी होगी पर कुछ समय बाद जो इसमे परिवर्तन आएगा, उसे देखकर आप वाकई हेरान रह जाएँगे|
एक Blogger होने के नाते मुझे इसके बारे में पत्ता है की यह कैसे काम करता है, मैंने कई सारी ऐसी Websites को देखा है जो केवल 1 साल पहले शुरू हुई थी और उनकी कमाई लाखो में पहुँच चुकी है| हाँ इसके लिए आपको अपने Creative Mind का इस्तेमाल कर कुछ अलग और बेहतर करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का समय देकर केवल Part-Time भी कर सकते है, सबसे अच्छी बात जो इस Blogging Business में है वो यह है की इसमे लगने वाली Capital किसी भी दुसरे बिज़नस के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमे कुछ घंटे और अपना दिमाग लगाना होगा|

    4. Event Management Business – इवेंट मेनेजर

    Event Managing भी वर्तमान में एक उत्तम Business है| क्योकि भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है| इन त्योहारों और उत्सवो में परेशानी यह रहती है की ज्यादातर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है, जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते| उनकी यह परेशानिया आपके लिए एक मौका है, आप इसके लिए एक Event Management Business शुरू कर सकते है|
    इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभालेंगे, जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है| अब आपको लगेगा की इसमें तो Workers चाहिए होंगे और उन्हें भी Fees देनी होगी तो यह सब कैसे होगा| तो ऐसे कई Event Manager है जो केवल Event के Time पर Workers को भाड़े पर लेते है जिससे उनकी Fees भी कम आती है| यह एक अच्छा Business Model है जो Fastest Growing Businesses में से एक है, जिस पर आप काम कर सकते है|

    5. Beauty Parlour  Business – ब्यूटी पार्लर

    ये Business महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया और आसान Business है, जो बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है| अगर आप एक महिला है तो आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं| यह आप अपने घर में भी खोल सकती है, जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और समय की भी बचत होगी| यह एक अच्छा Business है क्योकि जिस तरह से आजकल Makeup का प्रयोग बढ़ रहा है इसके अनुसार आने वाले समय में Beauty Parlour Business काफी Profitable बिजनेस बन जाएगा|

    6. Real Estate Business – रियल एस्टेट एजेंट

    आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या एक Plot लेकर उसपर अपना घर बनवाना चाहता है| आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में उसकी मदद कर सकते हैं| मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से घर या जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले में Property की कीमत का 1-2% कमीशन लेते हैं|
    बस आपको करना यह है की सभी प्रकार की Property और Plot की Details निकाल कर जमा करनी है और सभी Property Owners से सम्पर्क बनाए रखना है जो अपनी प्रॉपर्टी बेचने में Interested है| जिसके बाद अब आपको Customer चाहिए जो उस Property को खरीदना चाहता हो| इसके लिए आप किराए पर एक Office खोलना होगा और अपने कार्ड बनाकर रख सकते है| Future Prospects के हिसाब से यह बिजनेस सबसे फायदेमंद Businesses मॉडल में से एक है|

    7. Gym/Health Club/Yoga Classes Business – जिम/हेल्थ क्लब/योग क्लासेस

    वर्तमान में हर व्यक्ति चाहे वह बूढा हो या जवान, Ladies हो या Gents, सब यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और दुनिया का सबसे बड़ा सुख भी स्वस्थ शरीर है| जिसके लिए वो Health Clubs या Gyms में जाते हैं और वहां Workout करके अपने शरीर को अच्छा बनाए रखने की कोशिश करते है| आप भी किसी अच्छे Area में हेल्थ क्लब, जिम या योगा की क्लासेस खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|
    मैंने कई ऐसे GYM, योग क्लासेस और हेल्थ क्लब को देखा है जिसके Owner काफी अच्छा पैसे कमा रहे है, क्योकि उनके पास कभी भी Customer की कमी नहीं होती| ऐसा इसलिए होता है क्योकि जो भी इन्हें Join करता है वो कम से कम 2 से 4 महीने तक इनका Member बना रहता है और हर महीने इनसे कई नए लोग भी जुड़ते रहते है| आप भी ऐसे Club खोल सकते है और जब Future में आपके Health Club से अच्छी Income प्राप्त होने लगे तो आप दूसरे किसी Area में इसकी दूसरी Branch खोल सकते हैं, जिसके कारण यह Business Grow करता रहेगा|

    8. Computer/Laptop Repairing Business – कंप्यूटर/लैपटॉप की रिपेयरिंग

    अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है| लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं| ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है, जिसमे आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं| Computers के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है|

    9. General Store Business – जनरल स्टोर

    प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है| इसमें आप Soaps and Shampoos, Beauty Products, Stationary आदि रख सकते हैं| इस Business को आप कम पूंजी के साथ भी शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते है| साथ ही इस व्ययसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं, क्योकि इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है|

    10. Trainer/Tutor – प्रशिक्षक/ट्यूटर

    आप एक Trainer या Tutor बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है, आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे अन्य छात्रों या लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिये| कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं| इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं|

    11. Professional Freelancer – प्रोफेशनल फ्रीलांसर

    हो सकता है कि आप फ्री लांसर को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रूप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं| अगर आपके अन्दर Web Designing, Software Development, Writing, Photo Editing, Writing, Translation आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर पैसा कमा सकते हैं| आजकल ऐसे कई Freelancing Platforms हैं जो Freelancers को काम उपलब्ध कराते हैं और Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय और कीमत खुद निर्धारित करते हैं| साथ ही यह Online है तो आप इसे  Part time भी कर सकते है, बढ़ती हुई Online दुनिया में इस Business के आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं|

    12. Interior Decorator – इंटीरियर डेकोरेटर

    हर कोई चाहता है कि उसका घर सुन्दर दिखे, जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा Impression पड़े| इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorators को Hire करते हैं| आप भी Interior Designing का Business शुरू करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं, बदले में आपको अच्छी रकम भी प्राप्त होती है| आप घर के अलावा Office और Shops के भी Interiors को Decorate कर सकते हैं|

    13. Bakery Business – बेकरी

    Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है| इसको शुरू करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है| आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं तथा  Bread, Tosts, Biscuits आदि बना कर नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं| आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं।

    14. Home Canteen – होम कैंटीन

    जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं| Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें| आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं| इसमे Customer खोजने के जरुरत नहीं होती, क्योकि वह वहाले से ही मौझुद होते है| ये काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है|

    15. Electronic Store – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर

    आप थोडा सा अधिक Investment जुटाकर एक Electronic Store भी खोल सकते हैं| आजकल TVs, Fridges, Kitchen Appliances की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और कोई भी एक Electronic Store खोलकर आसानी से अच्छी आमदनी कमा सकता है| इन Businesses के अलावा नीचे दिए गए अन्य भी कई Low Investment Business हैं जिनके द्वारा आप काफी आसानी से और कम लागत में अच्छी आमदनी कमा सकते हैं |

    16. Social Media Service – सोशल मीडिया सर्विस

    आज के इस Digital दौर में Internet द्वारा अनेक लोगों की जिंदगी बदल रही है| Internet का एक ऐसा ही हिस्सा है, Social Media जिसकी मदद से आप बेहद कम पूंजी में Business कर सकते है| आजकल लोगों द्वारा अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media का Use किया जाता है, जैसे — Facebook, WhatsApp, WeChat, Qzone, Instagram आदि|
    लोग अपने Product एवं Service की Advertisement करने के लिए Facebook Page, Instagram आदि का करते है| आप एक Social Media Servicemen बनकर अनेक छोटे – मोटे व्यवसाइयो का Marketing एवं Advertisement का कार्य संभाल सकते है|
    इस बिज़नेस को करने के लिए आपको केवल एक Mobile या Computer की आवश्यकता होगी तथा आपको Social Media का थोड़ा बहुत Knowledge होने की आवश्यकता है| इस व्यवसाय से आप एक से अधिक कंपनियों की Social Media Sites संभाल सकते है| इस Business से आपको Income सभी कंपनियों द्वारा अपने – अपने हिसाब से अलग – अलग मिलेगी|

    17. Translation Service – अनुवाद सेवा

    यदि आप Low Investment के द्वारा पैसा कमाना चाहते है, तो Internet पर बहुत सी ऐसी Site है, जो केवल Language Translation के लिए चलती है| ऐसी Sites अनेक लोगो को इस Work के लिए Invite करती है की लोग उनकी Site पर आए एवं Translation Work करे| इस काम के लिए अनेक कम्पनियां एक शब्द का Translation करने के लिए 1-2 रुपए देती है|
    इस काम को करने के लिए आपको इंटरनेट पर केवल ऐसी Sites को ढूंढ़ना है जो Language Translation पे चलती है तथा आपको इन Website पर जाकर अपनी Id बनानी है|
    हम आपको यहां पर कुछ ऐसी Sites के Link दे रहे है, जिस पर जाकर आप Translation Service का कार्य कर सकते है–
    https://www.freelancer.in/jobs/Translation/
    https://gengo.com/translators/
    https://www.upwork.com

    18. Creche Service – शिशु-गृह सेवा

    Creche Service उसे कहते है, जिसमे किसी और के बच्चों को सँभालने के लिए काम किया जाता है| यह एक ऐसा काम है, जिसमे Investment की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं रहती है| आजकल के इस दौर में अधिकतर शहरी इलाके में पति एवं पत्नी दोनों ही Earning के लिए Job पर जाते है, तो उनके बच्चों को सँभालने के लिए इस काम की बहुत आवश्यकता है|
    इस कार्य को करने के लिए आपको Investment की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है, आप अपने घर में ही  Creche Service दे सकते है| आपको इस कार्य के लिए महीने के 3000-4000 रूपए मिल सकते है| यदि आप Creche Service में कई बच्चों को एक साथ संभालते है, तो आप एक महीने में अच्छी – खासी Earning कर सकते है|

    19. Virtual Assistant – आभासी सहायक

    सभी प्रकार की Busy कंपनियों को एक Virtual Assistant की आवश्यकता होती है| Virtual Assistant वह होता है, जो किसी कंपनी का Schedule Plan तैयार करता है| अनेक कम्पनिया Virtual Assistant को Hire करती है, यदि आप इस काम को करने के लिए इच्छुक है, तथा आपको Internet का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो आप एक Virtual Assistant बन सकते है| इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, आप अपने घर में ही Computer पर इस कार्य का Management सकते है| इसके लिए आपको बस उन कम्पनियों में Apply करना होगा जो Services खोज रही है|

    20. Candle Making – मोमबत्ती बनाना

    Candle Making Business एक बहुत ही Standable Business है| आज कल Market में मोमबत्ती की बहुत ही ज्यादा Demand है और इसकी Demand बिजली से सम्बंधित नहीं बल्कि Decoration के लिए है| आजकल बड़ी – बड़ी Party, Festival, Weddings आदि में Candle Decoration किया जाता है|
    आप मोमबत्ती बनाना इंटरनेट से सिख सकते है, यदि आप अच्छी से अच्छी Candle Making करते है, तो आपका Business बहुत आगे जा सकता है| Candle Making बिज़नेस Start करने के लिए आपका Budget 10000-100000 रुपए होना चाहिए| शुरू – शुरू में इस बिज़नेस को करने के लिए बहुत ही कम पूंजी की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए आप यह Business बहुत ही आसानी से कर सकते है|

    21. Breakfast Corner Shop – नाश्ते की दूकान

    Breakfast Shop Business आजकल एक बहुत ही ज्यादा High Profit Business है, जो बहुत ज्यादा चर्चित हो रहा है| यदि आप एक Breakfast Shop का Business करते है, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदे वाला Business होगा|
    Breakfast Shop Business एक अधिक कमाई वाला Business है, क्योंकि आजकल की इस भागदौड़ की Life में बहुत से लोग अपने गाँव से बाहर रहते है तथा Job करते है, जिसकी वजह से वे खाना भी बाहर खाते है तथा बहुत से लोग ऐसे भी है जो देरी होने की वजह से घर से Breakfast करके नहीं निकले है| ऐसे में यदि आप यह बिज़नेस Start करते है तो आपका Business आसानी से चल पड़ेगा| आप Breakfast Shop 10000-20000 रूपए के Budget में खोल सकते है| अच्छी बात यह है की इसमे आपको बस सुबह कुछ घंटे ही देने होंगे, दोपहर के बाद आप कुछ और कर सकते है|

    22. Incense stick Business – अगरबत्ती का बिज़नेस

    अगरबत्ती का बिज़नेस कम लागत एवं आधिक लाभ वाले Business में काफी अच्छा Option है| अगरबत्ती एक ऐसा Product है, जो लगभग सभी तरह के धर्म के लोग उपयोग करते है| यदि आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता है, तो आप Internet पर देख कर सीख सकते है| अगरबत्ती के Business में आपको बहुत ही कम लागत पर अच्छा Profit मिल जाएगा|

    23. Dry Vegetable Shop – सूखी सब्जी की दुकान

    आजकल सूखी सब्जी की Market में Demand बढ़ रही है, सूखी सब्जी का Business आप बहुत ही कम लागत में कर सकते है| Market में सूखी सब्जी बहुत ही महंगी मिलती है, ऐसे में यदि आप Dry Vegetable का Business करते है तो यह बहुत ही Profitable है|
    Dry Vegetable में आप कैर, सांगरी आदि बेच सकते है| इस Business में Dry Vegetable यदि आप अपने Yard या खेत में Grow करके बेचते है, तो आप इसे अधिक सस्ते एवं अच्छी पैकिंग से बेचकर अधिक लाभ कमा सकते है|

    24. Yoga Class – योग कक्षा

    यदि आप एक फिट एवं स्वस्थ इंसान है, तथा आपको योग का पूरा ज्ञान है, तो आप एक Yoga Teacher बनकर अपनी योगा क्लास खोल सकते है तथा अच्छी Earning कर सकते है| आज के इस युग में योगा ने अनेक व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया है, इसलिए एक योगा Teacher बनना एक नया Profession है|
    एक  Yoga Class आप अपने घर में भी खोल सकते है, इसमें आपको बहुत ही कम Investment की आवश्यकता है| यदि आप अपने एक Student से 500 रुपए भी लेते है तो आप अच्छी Earning कर सकते है|

    25. Vehicle Wash – वाहन धोना

    Vehicle Wash Earning करने का एक बहुत ही आसान एवं Simple तरीका है| आप अपने घर में ही एक Vehicle Washing Shop खोल सकते है| इस Business में आपको बस एक Vehicle Washing Machine खरीदने के लिए Investment करना होगा और यदि आप इसमें एक Car एवं Bike को Wash करने का 80 – 100 रूपए भी लेते है, तो आप एक दिन में अच्छी Earning कर सकते है|

    26.  Dance Classes – नृत्य कक्षाएं

    यदि आपको अच्छा Dance करना आता है, तो आप एक Dance Class खोल सकती है| आप एक Dance Teacher बनकर अच्छी Earning कर सकते है| इसके लिए आप अपने घर में ही Class खोल सकती है, साथ ही इस Business में आपको अधिक Investment की आवश्यकता नहीं है| इस बिज़नेस में यदि आप अपने एक Student से 500 से 800 रुपए भी लेते है, तो आप एक महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है|

    27. Parking – पार्किंग

    यदि आपके पास एक अच्छी सी खाली जगह है, तो आप यह Business आसानी से कर सकते है| जो लोग Market या अन्य किसी जगह पर जाने के लिए अपने Personal Vehicle का Use करते है, उन्हें पार्किंग की समस्याओं का अधिक सामना करना पड़ता है| ऐसे में  कार पार्किंग का Business Start करते है तथा एक Customer से 40-50 रुपए भी लेते है तो आप एक दिन में अच्छी Earning कर सकते है|

    28. Plant Shop – पौधों की दुकान

    Low Investment Business में Plant Shop भी एक अच्छा विकल्प है| आजकल पेड़-पौधो.के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण सभी लोग अपने-अपने Yard में Plant लगा रहे है| ऐसे में यदि आप एक Plant Shop खोलते है, तो आप अच्छा लाभ कमा सकते है|
    एक Plant Shop आप अपने घर में भी खोल सकते है| इसके लिए आपको केवल Plants खरीदने है, तथा यदि आपके पास घर में जगह न हो तो आप एक Shop Hire कर सकते है| इस Business में आप Plants की घर-घर Delivery करके अधिक पैसा कमा सकते है|

    29. Pets Food Store – पालतू जानवरों के भोजन की दुकान

    आजकल सभी लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को रखते है, इसलिए पालतू जानवरों के खाने के पदार्थों की अधिक आवश्यकता होती है| ऐसे में आप एक Pets Food Shop खोल सकते है, तथा अच्छी Earning कर सकतेु है| आप एक Pets Food स्टोर अपने घर में भी खोल सकते है, इसके लिए आपको बहुत कम लागत चुकानी पड़ेगी| यदि आप एक Pets Food Store खोलना चाहते है, तो एक ऐसे क्षेत्र में खोलें जहां पहले से ही बहुत कम Pets Food Shop हो|

    30. DJ Sound Services – DJ ध्वनि सेवाएं

    DJ Sound आजकल बहुत प्रचलित है| जब भी कोई Party या बारात आदि होती है, तो लोग Enjoyment के लिए DJ Hire करते है| ऐसे में यदि आप DJ Sound Services शुरू करते है, तो आपके लिए यह एक छोटा Part Time Business होगा, जिसमे आप अच्छा पैसा कमा सकते है| एक DJ Sound Services Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले DJ Tools खरीदने की आवश्यकता होगी एवं आपको 2-3 व्यक्तियों को काम पर रखने की आवश्यकता होगी|
    31. Travel Agency – ट्रेवल एजेंसी
    32. E-book Author – ई-बुक लेखक
    33. Fashion Designer – फैशन डिजाइनर
    34. Photographer – फोटोग्राफर
    35. Security Agency – सिक्यूरिटी एजेंसी
    36. Paper Products Manufacturing – पेपर प्रोडक्ट निर्माण
    37. Handicrafts – हेंडीक्राफ्ट
    38. Gift Store – गिफ्ट स्टोर
    39. Insurance Agent – इंश्योरेंस एजेंट
    40. Fashion Boutique – फैशन बुटीक
    41. Computer Trainer – कंप्यूटर ट्रेनर
    42. Dairy and Sweets Shop – डेयरी और मिठाई की दूकान
    43. Used Car Dealership – यूज्ड कार डीलरशिप
    44. Driving School – ड्राइविंग स्कूल
    45. Online Green Products Store – ऑनलाइन ग्रीन प्रोडक्ट्स स्टोर
    46. Toy Shop – खिलौना शॉप
    47. Chocolate making – चॉकलेट बनाना
    48. Building Materials – बिल्डिंग मैटेरियल्स
    49. Travel Agency Business – ट्रेवल एजेंसी
    50. Mobile Fast Food Van – मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड वैन
    51. Gift Baskets Business Idea – गिफ्ट बास्केट बिजनेस आइडिया
    52. Ice Cream Shop – आइस क्रीम की दुकान
    53. E – Friend –  ई – मित्र
    54. Paan Shop – पान की दूकान
    55. Gym Trainer – जिम ट्रेनर
    56. Vehicle Service Center – वाहन सेवा केंद्र
    57. Swimming instructor – तैराकी प्रशिक्षक
    58. Sport Coaching – खेल प्रशिक्षक 
    59. Hobby Class – रूचि कक्षा
    60. Juice Shop – जूस की दूकान
    नाम

    10th,2,12th,3,12th result,1,अक्षरब्रह्मयोग ~ अध्याय आठ ~ AksharBrahmaYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 8,1,अम्बे जी की आरती,1,अर्जुनविषादयोग ~ भगवत गीता ~ अध्याय एक - Bhagwat Geeta Chapter 1,1,अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम्,1,आज के इतिहास (History Today),366,आत्मसंयमयोग ~ अध्याय छः ~ AtmSanyamYog Bhagwat Geeta Chapter 6,1,आरती कुंज बिहारी की,1,आरती चालीसा,50,ईसाई धर्म,1,ऑनलाइन इनकम,14,करियर,10,कर्मयोग~ भगवत गीता ~ अध्याय तीन - Karmyog Bhagwat Geeta Chapter 3,1,कर्मसंन्यासयोग ~ अध्याय पाँच ~ KarmSanyasYog Bhagwat,1,कहानियाँ,5,कानून,2,कीर्ति खरबंदा,1,क्षेत्र-क्षेत्रज्ञविभागयोग ~ अध्याय तेरह ~ Ksetra-Ksetrajnay Vibhag Yog ~ Bhagwat Geeta Chapter 13,1,खान-पान,231,गणेश पञ्चरत्नं,1,गीता,19,गुणत्रयविभागयोग ~ अध्याय चौदह ~ GunTrayVibhagYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 14,1,गुरुनानक गुरुजी के द्वारा हमे दी गयी शिक्षाएं,1,चुनाव,3,जगदीश जी की आरती,1,जीवन बीमा प्रश्नोत्तरी,2,जीवनी,2,ज्ञानकर्मसंन्यासयोग ~ अध्याय चार ~ GyanKarmSanyasYog Bhagwat Geeta Chapter 4,1,ज्ञानविज्ञानयोग ~ अध्याय सात ~ GnyanVignyanYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 7,1,झांवी कॉमिक्स,12,टेक ज्ञान,1,त्योहार,1,देश,2,देश-विदेश,3,दैवासुरसम्पद्विभागयोग ~ अध्याय सोलह ~ DaiwaSurSampdwiBhagYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 16,1,धर्म,2,नौकरी,15,न्यूज़,2,पढ़ाई,4,पुरुषो के लिए,1,पुरुषोत्तमयोग ~ अध्याय पंद्रह ~ PurushottamYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 15,1,पूर्णिमा व्रत कथा,1,पौधे रोपण-खेतीबाड़ी,19,प्रश्नोत्तरी,12,फैशन,52,बच्चो के लिए,2,बच्चों के लिए,28,बागवानी,19,बिज़नस,1,बिजनेस फाइनेंस,21,बुद्ध धर्म,1,बैंक,1,बॉलीवुड,263,ब्लॉग,226,भक्तियोग ~ अध्याय बारह ~ BhaktiYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 12,1,भगवत गीता,19,भगवत भगवान की आरती,1,भजन कीर्तन,44,भारतीय लोकतंत्र,2,भैरव जी की आरती,1,मज़ाक,1,मुस्लिम धर्म,3,मोक्षसंन्यासयोग ~ अध्याय अट्ठारह ~ MokshSanyasYog~ Bhagwat Geeta Chapter 18,1,योग,1,राजविद्याराजगुह्ययोग ~ अध्याय नौ ~ RajVidyaRajGuhyaYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 9,1,रामायण,1,राशि उपाय,57,राशिफल 2017,1,लव लाइफ,3,लव स्टोरी,1,लिङ्गाष्टकम् स्तोत्रम्,1,लेखांकन,1,वास्तु शास्र,6,विडियो,1,विभूतियोग ~ अध्याय दस ~ VibhutiYog ~ Bhagwat Geeta Chapter 10,1,विश्वरूपदर्शनयोग ~ अध्याय ग्यारह ~ Vishwa Roop Darshan Yog ~ Bhagwat Geeta Chapter 11,1,वीडियो,4,वैज्ञानिक,1,व्यंजन रेसिपी,130,व्रत कथा,8,व्रत विधि व आरती,2,शाकम्भरी माता चालीसा,1,शिरडी साई बाबा चालीसा,1,शिरडी साई बाबा धूप आरती,1,शिव चालीसा,1,शिव जी की आरती,1,शेयर बाजार,1,श्रद्धात्रयविभागयोग ~ अध्याय सत्रह ~ Shraddha Tray Vibhag Yog ~ Bhagwat Geeta Chapter 17,1,श्री अन्नपूर्णा चालीसा,1,श्री अन्नपूर्णा माता की आरती,1,श्री काली माता की आरती,1,श्री काली माता चालीसा,1,श्री कृष्ण चालीसा,1,श्री गंगा चालीसा,1,श्री गंगा माता आरती,1,श्री गणेश चालीसा,1,श्री गणेश जी की आरती,1,श्री गायत्री चालीसा,1,श्री गायत्री माता की आरती,1,श्री चिंतपूर्णी देवी की आरती,1,श्री जीण चालीसा,1,श्री जीण माता की आरती,1,श्री दुर्गा चालीसा,1,श्री नवग्रह आरती,1,श्री नवग्रह चालीसा,1,श्री परशुराम चालीसा,1,श्री भैरव चालीसा,1,श्री मंगलवार व्रत कथा व्रत विधि व आरती,1,श्री रघुवर जी की आरती,1,श्री रविवार व्रत कथा,1,श्री राधाकृष्ण की आरती,1,श्री राम चालीसा,1,श्री रामचन्द्र जी की आरती,1,श्री लक्ष्मी माता की आरती,1,श्री लक्ष्मी माता चालीसा,1,श्री ललिता माता की आरती,1,श्री ललिता माता चालीसा,1,श्री विश्वकर्मा जी की आरती,1,श्री विश्वकर्मा जी चालीसा,1,श्री विष्णुशतनामस्तोत्रम्,1,श्री वीरभद्र चालीसा,1,श्री शनि देव चालीसा,1,श्री शनि देव जी की आरती,1,श्री सत्य नारायण व्रत कथा,1,श्री सन्तोषी माता की आरती,1,श्री सन्तोषी माता चालीसा,1,श्री सरस्वती चालीसा,1,श्री सरस्वती माता की आरती,1,श्री सोमवार व्रत कथा,1,श्री सोलह सोमवार व्रत कथा,1,श्रीराम रक्षा स्तोत्रम्,1,श्रीविष्णुसहस्रनामस्तोत्रम्‌,1,संकटनाशक गणेश स्तोत्र : प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्र विनायकम्,1,संस्कृत,1,सन्तान सप्तमी व्रत कथा,1,समाचार,36,समाचार चैनल LIVE,6,सांख्ययोग ~ भगवत गीता ~ द्वितीय दो - Bhagwat Geeta Chapter 2,1,साई बाबा की आरती,1,सामान्य ज्ञान,3,सालासर बालाजी की आरती,1,सिख धर्म,4,सोम प्रदोष व्रत कथा,1,स्तोत्र,7,हनुमान जी की आरती व चालीसा,1,हिन्दी सीखें,32,हिन्दू धर्म,70,हेल्थकेयर,10,हैल्थकेयर,363,Adjustment (समायोजन),21,Advance Tech (हिंदी में),5,age in banking,1,Armpits,1,Bank Reconciliation Statement (बैंक समाधान विवरण),11,banking for general class,1,Bhajan Kirtan,44,Bills of Exchange (विनिमय विपत्र),11,Business Studies (व्यवसाय),14,career,1,career development,1,Cash Book (रोकड़ बही),8,Company (कम्पनी),2,Depreciation (ह्रास),8,Diana Penty,1,Diana Penty bollywood,1,Diana Penty Desi Beuty,1,Diana Penty- desi daru,1,education,1,education in india,1,education standards,1,Entrepreneurship (उद्यमिता),26,Entrepreneurship (उद्यमिता),4,exam,1,exams.in.net,1,fail,1,Final Account (अंतिम लेखा लेखांकन),28,Finance (वित्त),2,general,1,Government Exam Practice Papers,2,GOVERNMENT EXAM PRACTICE PAPERS ANSWERS,1,govt jobs,1,indian god bhajans,44,Journal (रोजनामचा),16,Ketika Sharma Bollywood,1,Ledger (बही-खाता),11,Links,11,Management (प्रबन्ध),15,Offers,1,padai,1,poor education,1,Practice Test of IRDA (ic33 & ic 38),2,Quran,1,Rakul preet,9,Rakul Preet Beautiful Pics,1,Rectification of Errors (अशुद्धियों के सुधार),4,Rhea Chakarborty,1,sexy rakul preet,1,student life,1,Top Bhajans of all time,44,Trial Balance (संतुलन परीक्षण),9,
    ltr
    item
    हिन्दी मेन - Hindi.Men: कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडिया ~ Top Low Investment Businesses in India
    कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडिया ~ Top Low Investment Businesses in India
    https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2j5sJZSq44Sb2D_hpIkhLzvD7PfpWGRT6wBfEHWhOfa4gRsF3hznx3q1P9e5ny3DDBLjw7hoWd6vRzG_CRWyTqgYUh2eC8S9zqTsB4Z7FVy1Y20SF0hcCqE6Sq__tRxHT2Lzxib2ACmo/s320/Photo_1564675746625.jpg
    https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2j5sJZSq44Sb2D_hpIkhLzvD7PfpWGRT6wBfEHWhOfa4gRsF3hznx3q1P9e5ny3DDBLjw7hoWd6vRzG_CRWyTqgYUh2eC8S9zqTsB4Z7FVy1Y20SF0hcCqE6Sq__tRxHT2Lzxib2ACmo/s72-c/Photo_1564675746625.jpg
    हिन्दी मेन - Hindi.Men
    https://www.hindi.men/2019/08/top-low-investment-businesses-in-india.html
    https://www.hindi.men/
    https://www.hindi.men/
    https://www.hindi.men/2019/08/top-low-investment-businesses-in-india.html
    true
    2264589015692803993
    UTF-8
    Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS CONTENT IS PREMIUM Please share to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy